देहरादून: उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस द्वारा चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं लेने पर टिप्पणी करते हुए प्रदेश भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस को अपनी हालत खस्ता होने का अहसास हो गया है, इसीलिए वह अपने स्थानीय नेताओं पर भरोसा भी नहीं कर रही है.
देहरादून में जारी एक बयान में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा, ‘कांग्रेस आलाकमान द्वारा उत्तराखंड में प्रोफेशनल रणनीतिकार भेजने से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं को राज्य में पार्टी की खस्ता हालत होने का पता लग गया है और वे राज्य के नेताओं पर भरोसा भी नहीं कर रहे हैं. अब वे सोच रहे हैं कि शायद प्रोफेशनल रणनीतिकार ही प्रदेश में कुछ कर पाए.
हालांकि उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की काठ की हांडी एक बार चूल्हे पर चढ़ चुकी है, इसलिए उसके दोबारा चूल्हे पर चढ़ने की कोई भी गुंजाइश नहीं है.