अयोध्या,उत्तर प्रदेश : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में आयोजित होने समरसता कुंभ के लिए भूमि पूजन हुआ। वैदिक मंत्रों के बीच प्रदेश सरकार के मंत्री रमापति शास्त्री, कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित व विधायक वेद गुप्त ने भूमि पूजन कर कुंभ की गतिविधियों की औपचारिक शुरुआत कर दी। मंत्री ने बताया कि 15 से 16 दिसंबर को यहां समरसता कुंभ का आयोजन किया जाएगा, जो एक मिशाल बनेगा।

दूसरी ओर कुलपति प्रो. दीक्षित ने पूरी टीम के साथ कौटिल्य प्रशासनिक भवन बैठक कर इस आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया। इस मौके पर प्रो. दीक्षित ने प्रत्येक स्तर समन्वयकों को तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। बताया कि देश के कोने-कोने से संत एवं विभिन्न समाज के प्रबुद्ध लोग यहां पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री व केंद्र सरकार के मंत्रियों के भाग लेने की संभावना है। विश्वविद्यालय प्रशासन हर स्तर पर उच्च व्यवस्था को मुहैया कराने को तत्पर है। टेंट कालोनी के भीतर सहायता बूथ लगाया जाएगा। बताया कि समरसता कुंभ स्थल पर लगे स्टॉल भारतीय संस्कृति के परंपरागत खाद्य पदार्थों, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने वाले संदेश टेंट कालोनी के बाहर लगाए जाएंगे। खादी वस्त्र की उपयोगिता एवं महत्व प्रतिपादित होगा। प्रो. दीक्षित ने बताया कि समरसता कुंभ स्थल देश की गौरवशाली सांस्कृतिक की विरासत को समेटे हुए दिखाई देगा, जो भारतीय समाज को समद्ध करने की बहस को नई दिशा प्रदान करेगा। मीडिया प्रभारी प्रो. केके वर्मा ने बताया कि विवि प्रशासन तैयारी जुटा है। भूमि पूजन के दौरान जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाठक, प्रति कुलपति प्रो. एसएन शुक्ल, कुलसचिव रामचंद्र अवस्थी, प्रो. आरएल ¨सह, प्रो. आरएन राय, प्रो. अशोक शुक्ला, प्रो. केके वर्मा, प्रो. एमपी ¨सह, प्रो. रमापति मिश्र, प्रो. एसएस मिश्र, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. विजयेंद्र चतुर्वेदी मौजूद रहे।
Facebook Page:
https://www.facebook.com/rmlauniversity
Twitter Page:
https://twitter.com/rmlauniversity